Maruti Suzuki Production: भारत में स्थानीय तौर पर कारों की बिक्री हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 2.2 मिलियन पैसेंजर कारों, यूटिलिटी वाहनों और एसयूवी के उत्पादन की योजना बनाई है. कंपनी ने देश में तेजी से बढ़ते एसयूवी बाजार में पकड़ बनाने और अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी ने अपने योजनाओं की पूर्ति के लिए आपूर्तिकर्ता भागीदारों के साथ साझेदारी की है. 


12% की होगी बढ़ोतरी 


नए मॉडलों के प्रति ग्राहकों में बढ़ते उत्साह और अच्छे बाजार रिस्पॉन्स के कारण कंपनी के प्री ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए भी कंपनी के लिए उत्पादन बढ़ाना आवश्यक है. कंपनी की योजनाओं के अनुसार चालू वित्त वर्ष में उत्पादन दर में लगभग 12% की बढ़ोतरी होने का लक्ष्य रखा गया है. यह डबल डिजिट में उत्पादन बढ़त का आंकड़ा कंपनी के लिए लगातार तीसरे वर्ष होगा, अगर कंपनी इस लक्ष्य को पूरा कर पाती है.


इतना होगा उत्पादन


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.1 मिलियन यूनिट उत्पादन की योजना बनाई है, जबकि पिछले वर्ष यह 1.96 मिलियन यूनिट थी. इसमें 279,000 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. इससे कंपनी को उद्योग के औसत से दोगुनी मात्रा में बढ़ोतरी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.


कंपनी ने क्या कहा?


मारुति के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कार्यकारी शशांक श्रीवास्तव ने फिलहाल कंपनी के उत्पादन लक्ष्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर दोहराया कि कंपनी को उद्योग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.


जल्द लॉन्च होगी जिम्नी


मारुति सुजुकी इस महीने के अंत तक देश में अपनी लाइफस्टाइल ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी 5 डोर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जनवरी से ही इस कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ें :- बढ़ाना चाहते हैं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, तो जरूर अपनाएं ये टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI