मारुति की पॉपुलर कार में मिली खामी, व्हील बनाने में हुई गड़बड़ी, कंपनी ने मंगाई वापस
मारुति सुजुकी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि जिन गाड़ियों को वापस मंगाया जा रहा है उनमें गलत साइज का व्हील रिम हो सकता है. इन्हें 19 जुलाई से 5 अक्टूबर 2021 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था.
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर वैन Eeco के करीब 20,000 यूनिट्स को वापस बुलाने के आदेश जारी किए हैं. कंपनी ने ऐसा व्हील रिम के गलत साइज को ठीक करने के लिए किया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि रुटीन जांच के दौरान पाया गया कि जिन गाड़ियों को वापस मंगाया जा रहा है उनमें गलत साइज का व्हील रिम हो सकता है. जिन मारुति ईको को रिकॉल किया जा रहा है उन्हें 19 जुलाई से 5 अक्टूबर 2021 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था.
रिकॉल प्रक्रिया के दौरान, गाड़ियों का निरीक्षण किया जाएगा और अगर कोई खराबी मिलती है, तो उसे ठीक किया जाएगा. मारुति ने बताया, "इस खामी के चलते परफॉर्मेंस, पैसेंजर्स की सेफ्टी, या पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है,. कंपनी खुद ही प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से करेगी.
अगर किसी के पास ईको मॉडल है जिसमें संभावित रूप से यह खराबी हो सकती है, तो उसे अधिकृत मारुति वर्कशॉप में ले जाना होगा. इसके अलावा, ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर भी लॉगिन कर सकते हैं और चेसिस नंबर के साथ एक फॉर्म भर सकते हैं. इससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनकी ईको वैन को निरीक्षण की जरूरत है या नहीं.
महंगी होंगी मारुति की गाड़ियां
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले कुछ महीनों में अपनी कारों की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की है. कंपनी फिर से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी और नई कीमतों को इस महीने के अंत में (अप्रैल 2022) लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कार पार्क करने में लगता है डर? मिनटों में ऐसे करें पार्किंग, सब बताएंगे आपको एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा