Maruti Suzuki Jimny 5-Door: आखिरकार लंबा इंतजार कराने के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 12.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जोकि एक पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट होगा. वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट पेट्रोल ऑटोमेटिक होगा जिसकी कीमत 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है.


मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वेरिएंट 


जिम्नी जेटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जबकि इसमें 105बीएचपी की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही ये 4x4 एसयूवी है. इसके इंजन को एक ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. भारत में जिम्नी को 5-डोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाता है. इस लुक के साथ भारत में अपनी शुरुआत 2023 ऑटो एक्सपो में की थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्नी एक 3-डोर एसयूवी है, जिसे हमारे बाजार के लिए प्रैक्टिकली सफल नहीं माना जा रहा था. इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो, इसे 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है. 


मारुति सुजुकी जिम्नी फीचर्स 


इस ऑफ रोड कार में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट में एचडी डिस्प्ले के साथ 22.86 सेमी (9'') स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आर्कामिस ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप शामिल हैं. स्टैंडर्ड आपको 7 इंच का टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, पावर विंडो, रियर कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईएसपी और बहुत कुछ मिलेगा. मारुति ने अपनी जिम्नी 5-डोर की बुकिंग कुछ समय पहले शुरू की थी. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिये करेगी. इस कार की एंट्री जिप्सी के बाद मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडर स्पेस में वापसी है.


थार से होगी सीधी टक्कर  


जिम्नी पोजिशनिंग के मामले में ग्रैंड विटारा से नीचे है और मारुति सुजुकी की तीसरी सब-4 मीटर एसयूवी होने के नाते ब्रेजा और फ्रोंक्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा. हालांकि, थार 3-दरवाजे के साथ उपलब्ध है. जबकि जिम्नी 5-डोर में हमने जिम्नी को चलाया है और कहा है, कि यह एक जबरदस्त ऑफ-रोडर है. साथ ही जरुरी फीचर्स के साथ-साथ रोजमर्रा के उपयोग के लिए पर्याप्त कॉम्पैक्ट भी है.


यह भी पढ़ें- Simple One Electric Scooter: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई स्टार्ट, पहले से मौजूद इन टू-व्हीलर्स से करेगा 2-2 हाथ!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI