Maruti Jimny 5-Door: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी चर्चित SUV, Maruti Jimny 5-Door को किया है. इस ऑफ-रोडर एसयूवी को खूब प्यार मिल रहा है. इसकी जमकर बुकिंग हो रही है. ऐसे में अगर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपके मन में भी यह सवाल होगा कि कौन सा वैरिएंट चुना जाए. तो चलिए इस खबर में डिटेल में जानते हैं कि कौन-सा वैरिएंट सही रहेगा. जिम्नी मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होने के साथ-साथ केवल दो ट्रिम अल्फा और जेटा में आती है.
जेटा (Zeta)
अगर आप जेटा वेरिएंट खरीदते हैं तो इसमें आपको स्टील व्हील्स, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, फ्रंट/रियर वाइपर, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम, मैनुअल एसी, ड्राइवर साइड पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट/रियर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, टो हुक, एक 17.78 सेमी टचस्क्रीन, 4 स्पीकर ऑडियो, एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, फ्रंट/साइड/कर्टेन एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईएसपी फीचर्स देखने को मिलेंगे.
अल्फा (Alpha)
वहीं अल्फा वेरिएंट खरीदते हैं तो इसमें एलईडी के साथ ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर, फॉग लैंप, रिट्रेक्टेबल ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 22.86 सेमी का बड़ा टचस्क्रीन मिलेगा, इसके अलावा ARKAMYs ऑडियो सिस्टम, ड्यूअल टोन ऑप्शन के साथ (रेड/ब्लैक और येलो/ब्लैक) रूफ सहित अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कौन सा वेरिएंट ज्यादा समझ में आता है?
अगर Zeta की बात करें तो अधिक वैल्यू फॉर मनी है, वहीं अल्फा वेरिएंट में कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे क्लाइमेट कंट्रोल या ऑटो हेडलैंप के चलते खिंचाव के लायक है. जबकि ऑफ-रोड उपयोग के लिए, Zeta वेरिएंट अधिक मायने रखता है. ऑन-रोड उपयोग के लिए, अल्फा को हमारा वोट मिलता है. जिम्नी को नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाएगा. इस SUV की बुकिंग चल रही है. जिम्नी को स्टैण्डर्ड रूप में 4x4 के साथ 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. मारुति जिम्नी 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी. जिम्नी को खूब प्यार मिल रहा है पहले से ही बड़ी संख्या में बुकिंग हो चुकी हैं, जिसमें ग्राहक अल्फा वेरिएंट को प्राथमिकता दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- बढ़ गए हुंडई क्रेटा के दाम, सुरक्षा फीचर्स में भी किया गया बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI