Maruti Jimny Bookings: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी ऑफ-रोडर मारुति जिम्नी 5-डोर को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था. 12 जनवरी को पेश की गयी इस कार के प्रति ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस ऑफ-रोड SUV को अब तक 18,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. भारतीय कार बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा की थार से है. तो चलिए डिटेल में देखते हैं इस कार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन के बारे में.


मारुति सुजुकी जिम्नी पावरट्रेन


जिम्नी के इंजन की बात करें तो 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड K15C डुअलजेट इंजन से लैस होगी. यही इंजन  अपडेटेड आर्टिगा और और एक्सएल6 और नई ब्रेजा में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 104.8 PS और 134.2 NM का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के रूप में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया जाएगा, जो स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगा. कंपनी ने इसे ऑफ रोड ड्राइविंग को अधिक प्रैक्टिकल बनाने के लिए इंजन को ट्वीक किया है.


मारुति सुजुकी जिम्नी फीचर्स 


अगर बात मारुति जिम्नी  के फीचर्स की करें तो इसमें आपको स्मार्टप्ले सिस्टम, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है, भी देखने को मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग, एक ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (LSD), हिल होल्ड असिस्टेंस के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, एक रियरव्यू कैमरा और EBD के साथ ABS देखने को मिलेगा. 


डाइमेंशन


डाइमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे अधिक प्रैक्टिकल बनाने के लिए एडिशनल डोर बढ़ा दिया गया है. डायमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई  1,720mm है. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. साथ ही  जिम्नी में 36 डिग्री का एप्रोच एंगल, 24 डिग्री का रैंप ब्रेक-ओवर और 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल है.


यह भी पढ़ें- अब और पॉवरफुल होगा अपकमिंग हुंडई वरना, क्रेटा और किआ सेल्टोस का इंजन, ये है अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI