Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर ऑफ रोड एसयूवी की भारत में लॉन्चिंग के बाद, कंपनी ने इसका खुलासा साउथ अफ्रीका में भी कर दिया. कंपनी ने 5-डोर जिम्नी को भारत से एक्सपोर्ट भी कर दिया. अफ्रीका में इस एसयूवी को मिलिट्री ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश कर दिया, जो अभी भारतीय बाजार में भी उपलब्ध नहीं है.


कलर ऑप्शन के अलावा मारुति सुजुकी जिम्नी के भारतीय वेरिएंट को रिअसेम्बल किया जायेगा. वहीं इसके एक्सटेरियर की बात करें तो, 5 डोर जिम्नी में 6 प्लेट वाली ग्रिल, वॉशर के साथ सर्कुलर एलईडी हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स, 20 इंच अलॉय व्हील्स, ड्रिप रेल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा फ्रंट सीट्स के बीच में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और पावर विंडो बटन शामिल हैं.


वहीं अगर इंटीरियर की बात करें तो, जिम्नी स्पोर्ट्स में एक 9.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और की लैस एंट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वहीं इसके इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम दी गयी है. इसके अलावा  5 डोर जिम्नी के डैश बोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल, HVAC कंट्रोल के लिए सर्कुलर डायल के साथ साथ और भी बहुत कुछ है. अब अगर इसके सुरक्षा कवच की बात करें तो, इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एक रियर व्यू कैमरा, ESP और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटेड भी मौजूद है.


मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में इस एसयूवी की बिक्री पांच सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ करती है, जिसमें नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिज़लिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सिज़लिंग रेड के साथ ब्लू, ब्लैक रूफ और काइनेटिक कलर शामिल हैं. वहीं छत पर नीला, काला और हरा कलर मौजूद है.


लेडर-फ़्रेम चेसिस पर बेस्ड, जिम्नी में 3-लिंक वाला हार्ड एक्सल सस्पेंशन और एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मौजूद है. वहीं मैकेनिकल तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 1.5-L K15B इंजन के साथ ही पेश की गयी है, जो इसे 100 hp की मैक्सिमम पावर और 134 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है. वहीं अगर इसके माइलेज की बात करें तो, एमटी वैरिएंट के लिए कंपनी 16.94 किमी/लीटर दावा करती है, जबकि एएमटी वैरिएंट के लिए ये 16.39 किमी/लीटर माइलेज का है.


कीमत


भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों में फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें- Mercedes EQE SUV: 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी EQE एसयूवी, ऑडी Q8 e-Tron को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI