Maruti Suzuki Jimny जल्द हो सकती है लॉन्च, हर तरह के रास्तों पर चलेगी
Maruti Suzuki Jimny खास ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, कंपनी इसे इस साल मई तक लॉन्च कर सकती है.
मारुति सुजुकी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई Jimny SUV को पेश किया था. यह एक 5 डोर मॉडल है. कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के लिए यह बता दें कि भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल अपने ग्लोबल मॉडल (3-डोर मॉडल) से बड़ा हो सकता है. 5 डोर Jimny को भारतीय परिवार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.
दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Jimny में 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क के साथ आएगा. आपको बता दें कि यह इंजन कंपनी अपनी सियाज,अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल करती है.इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. यह लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड SUV होगी. इसके अलावा इसमें रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव भी मिलेंग. यह खास ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जायेगी.
फीचर्स
नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी, और इसे इस साल मई तक लॉन्च किया जा सकता है. हांलाकी कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार जैसे गाड़ियों से होगा, जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं.ऑटो एक्सपर्ट की माने की यह महिंद्रा XUV300 पर भी भारी पड़ सकती है. माना तो यह भी जा रहा है कि Jimny के आने के बाद विटारा ब्रेजा की बिक्री पर असर पड़ सकता है, लेकिन कंपनी इसके लिए कितना तैयार है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें