Maruti Suzuki Jimny: अगले महीने आने वाली है 5-डोर मारुति जिम्नी, जानिए कितनी होगी कीमत
Maruti Suzuki Jimny 5 Door: इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ 2WD और 4×4 का विकल्प मिलता है.
![Maruti Suzuki Jimny: अगले महीने आने वाली है 5-डोर मारुति जिम्नी, जानिए कितनी होगी कीमत Maruti Suzuki Jimny See the expected price and all key details about Maruti Suzuki Jimny 5 Door Maruti Suzuki Jimny: अगले महीने आने वाली है 5-डोर मारुति जिम्नी, जानिए कितनी होगी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/1c90cdfefb01057f9642e3f9c2511e371681365173259456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
5-Door Maruti Jimny: मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी 5-डोर जिम्नी को अगले महीने देश में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार का निर्माण अपने गुरुग्राम स्थित प्लांट से करेगी. यहीं से इसे दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. इसकी बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके लिए अब तक 35,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है.
पावरट्रेन
इस सब-4 मीटर SUV में इंजन स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन के साथ एक 1.5L K15B, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 6,000rpm पर 103PS की मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 134Nm का टार्क पैदा जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है.
बेहतरीन ऑफ रोडर
इसमें सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के लो-रेंज गियरबॉक्स मिलता है. गियरबॉक्स यूनिट तीन मोड्स के साथ आता है, जिसमें 2WD-हाई, 4WD-लो और 4WD-हाई शामिल हैं. इस कार का अप्रोच एंगल 36°, डिपार्चर एंगल 50° और ब्रेक-ओवर एंगल 24° है. यह लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, और इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है जो ब्रेक लगाने पर पहियों को फिसलने से रोकता है. इसमें 15-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
फीचर्स
5-डोर मारुति जिम्नी जेटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रंगीन एमआईडी डिस्प्ले, अर्कामिस साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, हेडलैंप वाशर, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल,अलॉय व्हील, रिवर्सिंग कैमरा, पावर विंडो, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कलर ऑप्शंस
5-डोर मारुति जिम्नी 5 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर स्कीम में उपलब्ध होगी, जिसमें सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, सिजलिंग रेड, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे शामिल हैं. एसयूवी की कुल लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720 mm है और इसका व्हीलबेस 2590mm है.
कितनी होगी कीमत?
जिम्नी 5-डोर की कीमतें ज़ेटा बेस वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
महिंद्रा थार से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ 2WD और 4×4 का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- जीप मेरिडीयन के ये दो मॉडल उड़ा देंगे होश, खूबियां कर देंगी हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)