Maruti Jimny Mileage: मारुति सुजुकी जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च में से एक है. इसे जून 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा किया है. 


इंजन और माइलेज


नई 5-डोर मारुति जिम्नी को पावर देने के लिए एक 1.5L K15B NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, यह इंजन 6,000rpm पर 105bhp की पीक पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ क्रमशः 16.94 किमी और 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. यह कार आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है. जिम्नी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड का ऑलग्रिप प्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और यह तीन मोड्स के साथ 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो रेंज गियरबॉक्स से लैस है.


फीचर्स


मारुति जिम्नी दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में पेश की जाएगी. इसके अल्फा ट्रिम में फीचर्स के तौर पर 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल मिलेंगे. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज मिलेंगे. 


लंबा है वेटिंग पीरियड


5-डोर मारुति जिम्नी ऑटोमेटिक की काफी डिमांड है, जिसके लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. जबकि इसके मैनुअल वेरिएंट के लिए 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. यह पर्ल आर्कटिक व्हाइट, काइनेटिक येलो और ब्लूश ब्लैक जैसे कलर्स में उपलब्ध है. कंपनी घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए सालाना 1 लाख यूनिट का उत्पादन करेगी. घरेलू बाजार के लिए प्रति माह लगभग 7,000 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी.


महिंद्रा थार से होगा मुकाबला 


इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ 2WD और 4WD सिस्टम से लैस है.


यह भी पढ़ें :- गाड़ी चलाते समय अपनाएंगे ये उपाय, तो नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI