Maruti Suzuki Jimny: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Jimny का टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. इसे साल 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, जिसके बाद से ही भारतीय बाजार में इस एसयूवी की लंबे समय से चर्चाएं की जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस एसयूवी की बिक्री अगले साल हो सकती है. जानते हैं इसकी संभावित कीमत और इंजन के बारे में.


इतनी हो सकती है कीमत
नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी.  


ऐसा हो सकता है इंजन
इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Jimny में 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जोकि 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क जनरेट करेगा. यही इंजन कंपनी अपनी सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल करती है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. यह लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड SUV होगी. इसके अलावा इसमें रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव भी मिलेंग. यह खास ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जाएगी.


इनसे होगा मुकाबला 
Maruti Suzuki Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुर्खा और महिंद्रा थार के अलावा लेटेस्ट XUV700 से होगा. इन सभी एसयूवी कि भारत में कितनी डिमांड है, इस बारे में हम पहले ही आपको बता चुके हैं. इन सभी एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा. भारतीय ऑटो मार्केट में इनकी जबरदस्त मांग है.  


ये भी पढ़ें


Top 5 Failed Cars: जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के बावजूद इन कारों का नहीं चला बाजार में जादू, चेक करें लिस्ट


CNG Cars: Maruti Suzuki, Tata Motors और Honda समेत ये कंपनियां जल्द लॉन्च कर सकती हैं अपनी CNG कारें



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI