Maruti Suzuki Jimny आएगी सिर्फ पेट्रोल इंजन में, जानें इसके लॉन्च से जुड़ी बड़ी खबर
सिर्फ पेट्रोल इंजन में आ रही है Maruti Suzuki की नई Jimny, भारत में इसे 5 डोर ऑप्शन में उतारा जाएगा...
इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी नई Jimny को पेश किया था. लगातार इसके बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं. इंटरनेशनल मार्केट में यह 3 डोर में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे 5 डोर ऑप्शन में उतारा जाएगा. लेकिन इससे जुड़ी एक बड़ी खबर यह आई है कि कंपनी अब इसे अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से संकट में है, ऐसे में फिलहाल इसका लॉन्च होना संभव नहीं है.
सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी Jimny
इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Jimny में 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क के साथ आएगा. आपको बता दें कि यह इंजन कंपनी अपनी सियाज,अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल करती है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. यह लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड SUV होगी. इसके अलावा इसमें रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव भी मिलेंग. यह खास ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जायेगी.
स्मार्ट फीचर्स की मिलेगी सुविधा
नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी, और इसे अगले साल लॉन्च किये जानें की खबर आई है.हांलाकी कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
महिंद्रा थार और फोर्स गुर्खा से होगा मुकाबला
नई Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार जैसे गाड़ियों से होगा, जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं.ऑटो एक्सपर्ट की माने की यह महिंद्रा XUV300 पर भी भारी पड़ सकती है. माना तो यह भी जा रहा है कि Jimny के आने के बाद विटारा ब्रेजा की बिक्री पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें