दिवाली के अवसर पर मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक Alto, Celerio और WagonR के स्पेशल Festive वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. इन कारों के ये वेरिएंट्स लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. इनके लुक्स और स्टाइल के हिसाब से कंपनी ने स्पेशल किट ऑफर किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में और डीटेल्स.
कीमत
मारुति सुजुकी ने इस फेस्टिव एडिशन किट को सेलेरियो के लिए 25,990 रुपये, ऑल्टों के लिए 25,490 रुपये और वैगनआर को 29,990 रुपये में लॉन्च किया है. अगर आपके पास ये कारें हैं तो पास के मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर फेस्टिव सीजन किट्स को अपनी गाड़ी में फिट करवा सकते हैं. इसके अलावा फेस्टिव सीजन में इन हैचबैक्स को खरीदने वालों को ये किट उसके साथ ही मिलेगी.
Maruti Suzuki Alto Festive Edition
मारुति सुजुकी ऑल्टो फेस्टिव एडिशन में 6 इंच के Kenwood स्पीकर्स, Pioneer टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, डुअल टोन सीट कवर्स के साथ ही स्टीयरिंग व्हील कवर, नए फ्लोर मेट, नए सिक्यॉरिटी सिस्टम और कीलेस एंट्री समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. ऑल्टो के खास एडिशन में 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी की इस एंट्री लेवर कार की सीएनजी वेरिएंट भी है.
Maruti Suzuki Celerio Festive Edition
मारुति सुजुकी सेलेरियो फेस्टिव एडिशन की बात करें तो इसमें सोनी कंपनी के डबल डीन ऑडियो सिस्टम के साथ ही स्टाइलिश सीट कवर्स, रियर सीट कुशन, डिजाइनर फ्लोर मेट्स, पियानो बॉडी साइड मॉल्डिंग, डोर विजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो के इस खास वेरियंट में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68 पीएस की पावर जेनरेट करता है. साथ ही ये ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी अवेलेबल है.
Maruti Suzuki WagonR Festive Edition
इन दोनों के अलावा मारुति सुजुकी वैगनआर फेस्टिव एडिशन में थीम वाले सीट कवर्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, डिजाइनर मेट्स, साइड स्कर्ट, फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर्स के अलावा व्हील आर्क क्लैडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति सुजुकी वैगनआर का यह खास वेरिएंट 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो तरह के पेट्रोल वेरिएंट में है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी अवेलेबल है.
Tata Camo भी हुई लॉन्च
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को टाटा हैरियर के स्पेशल एडिशन 'कैमो' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. टाटा मोटर्स का कहना है कि ऑल-न्यू कैमो ग्रीन को स्टील और ग्रे में ब्लेंड करके बनाया गया है, ये OMEGARC की इंटरनल पावर को दिखाता है. यह एक पावरफुल एसयूवी है. कैमो एडिशन एक्सटी वेरिएंट से मैन्युअल ट्रांसमिशन में और एक्सजेड वेरिएंट से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें
लेटेस्ट फीचर्स से लैस Nissan Magnite जल्द भारत में होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला
New Hyundai i20 को टक्कर देने जल्द आ सकता है Maruti Suzuki Baleno का नया एडिशन, जानें कौन सी हैचबैक कार है बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI