Maruti Suzuki alto tour H1: हैचबैक सेगमेंट में मारुति की नई कार की एंट्री, कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकीअपनी इस कार के लिए पेट्रोल वेरिएंट पर 24.60 km/l तक का और सीएनजी वेरिएंट के लिए 34.46 km/kg माइलेज का दावा करती है.
![Maruti Suzuki alto tour H1: हैचबैक सेगमेंट में मारुति की नई कार की एंट्री, कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू Maruti Suzuki launched its commercial hatchback car alto tour h1 in india check price feature engine mileage here Maruti Suzuki alto tour H1: हैचबैक सेगमेंट में मारुति की नई कार की एंट्री, कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/39251a5aded5b3e5c9e086bff2f1eda71686310869785551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Commercial Hatchback Car: घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ने अपने कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट में बढ़ोतरी करते हुए, ऑल्टो टूर एच1 को लॉन्च कर दिया है. ये कार नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है, साथ ही इसमें एबीएएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स के अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए साइड एयरबैग भी मौजूद हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 कीमत
मारुति ने अपनी इस कार के 1L 5-एमटी पेट्रोल मॉडल को 4,80,500 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर और इसके सीएनजी वेरिएंट को 5,70,500 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है. इस कार को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट में खरीदा जा सकता है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 इंजन
मारुति सुजुकी के टूर एडिशन सेगमेंट में सभी तरह की गाड़ियां हैं, जिनमें हैचबैक से लेकर सेडान और मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानि एमयूवी भी शामिल हैं. कंपनी ने अपनी इस नई एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार को नेक्स्ट जेनरेशन के सीरीज 1.0l ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ पेश किया है. जिसके लिए कंपनी जबरदस्त परफॉरमेंस और माइलेज का दावा कर रही है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 परफॉरमेंस
नई टूर एच1 हैचबैक पेट्रोल पर 5500rpm पर 66.6Ps की पावर और 3500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं सीएनजी वेरिएंट पर ये कार 5300rpm पर 56.6Ps की पावर और 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी अपनी इस कार के लिए पेट्रोल वेरिएंट पर 24.60kmpl तक का और सीएनजी वेरिएंट के लिए 34.46 km/kg माइलेज का दावा करती है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 सेफ्टी फीचर्स
इस कार में मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर और फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, अगली और पिछली दोनों सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- इस महीने मारुति की कारों की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, कंपनी दे रही है 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)