Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition: अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स देश में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक बन गई है. हाल ही में, इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ने एक लाख बिक्री के माइलस्टोन को हासिल किया है, जिससे यह सबसे तेज गति से इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली कार बन गई है. मारुति सुजुकी ने बताया कि फ्रोंक्स ने कंपनी के एसयूवी सेगमेंट में हिस्सेदारी को दोगुना कर दिया है, जो 2022 में 10.4 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 19.7 प्रतिशत हो गई है. अपने सेल्स परफॉर्मेंस को और बढ़ाने के लिए, कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसका नाम मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी रखा गया है. इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव दिए गए हैं.


मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन


मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन, एक एसिस्ट पैकेज के तौर पर खास तौर पर डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इस पैक में 43,000 रुपये कीमत की 16 एक्सेसरीज शामिल हैं. इसमें बाहरी तौर पर एक ग्रे और ब्लैक स्टाइलिंग किट, फ्रंट ग्रिल गार्निश, हेडलैंप गार्निश, ओआरवीएम कवर, डोर वाइज़र, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, बॉडी साइड मोल्डिंग, व्हील आर्क गार्निश और स्पॉइलर एक्सटेंडर की पेशकश की गई है. इसके इंटीरियर में रेड डैश डिजाइन मैट, नेक्सक्रॉस बोर्डो फिनिश स्लीव सीट कवर, 3डी बूट मैट और कार्बन फ़िनिश के साथ एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट दिया गया है. 


पावरट्रेन


नई मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन को 1.0L K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन 100.06PS की अधिकतम पावर और 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अतिरिक्त, कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और CNG सीएनजी विकल्पों के साथ उपलब्ध है. यह NA गैसोलीन इंजन 89.73PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ, यही इंजन 77.5PS की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


मिल रहा है डिस्काउंट 


फिलहाल मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. जबकि 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है. हालांकि ये ऑफर केवल 2023 मॉडल वर्ष के लिए उपलब्ध है. फ्रोंक्स 2024 मॉडल पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.


यह भी पढ़ें - 


टाटा नेक्सन में भी मिलेगा सीएनजी पावरट्रेन, जल्द हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI