(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wagon R Waltz Edition: 6 लाख रुपये से भी कम में आ गई मारुति की ये नई कार! Wagon R का नया एडिशन आया सामने
Maruti Suzuki Wagon R Waltz Edition: मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक वैगन आर का ‘वॉल्ट्ज एडिशन’ लॉन्च किया है. वैगन आर का ये नया एडिशन छह लाख रुपये से भी कम की कीमत में मार्केट में उतारा गया है.
Maruti Suzuki Wagon R New Edition Price: मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर हैचबैक वैगन आर का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल ‘वॉल्ट्ज एडिशन’ के नाम से लॉन्च किया है. इस नए एडिशन की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये रखी गई है. यह एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ नए फीचर्स और विजुअल अपग्रेड्स के साथ आया है.
वैगन आर के नए एडिशन में क्या है खास?
वैगन आर वॉल्ट्ज एडिशन में नए फीचर्स और डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. इसमें फॉग लैंप्स, फॉग लैंप्स के लिए क्रोम गार्निश, व्हील आर्च क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट्स, बॉडी साइड मोल्डिंग, डिजाइनर फ्लोर मैट्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है. इसके अलावा, इस एडिशन में 6.2-इंच का टचस्क्रीन और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी जोड़ा गया है.
हालांकि, मारुति ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस लिमिटेड एडिशन की कितनी यूनिट्स बनाई जाएंगी या यह कितने समय तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. वॉल्ट्ज एडिशन LXi, VXi और ZXi वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इन वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
मारुति वैगन आर: पावरट्रेन, स्पेसिफिकेशन और मुकाबला
मारुति वैगन आर दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है - एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 67 hp और 89Nm का टॉर्क देता है. वहीं इस कार में पावरट्रेन का दूसरा ऑप्शन भी दिया गया है. दूसरे इंजन में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 90 hp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा 1.0-लीटर इंजन में CNG का ऑप्शन भी मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
Wagon R के न्यू एडिशन का किससे मुकाबला?
मारुति वैगन आर वॉल्ट्ज एडिशन का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा टियागो और सिट्रोन C3 जैसी कारों से है. इसके अलावा, यह मारुति की ही सेलेरियो को भी टक्कर देती है. देखा जाए तो वैगन आर का बेस मॉडल, न्यू एडिशन मॉडल की तुलना में सस्ता है. मारुति वैगन आर के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 5,54,500 रुपये है.
ये भी पढ़ें :
BYD eMAX 7 Vs Toyota Innova Hycross: Battle Of Electric Vs Hybrid MPVs