Maruti Suzuki Manesar Plant: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने मानेसर प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा दिया है. कंपनी अब अपने इस प्लांट में 1 लाख और गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. पहले इस प्लांट में एक साल में 8 लाख गाड़ियों का निर्माण होता था. वहीं अब इस प्लांट से हर साल 9 लाख गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी. हरियाणा के इस प्लांट में मारुति की एक और लाइन-अप का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. मानेसर प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही कंपनी अपने टारगेट की तरफ बढ़ती जा रही है.


मारुति सुजुकी इंडिया का नया टारगेट


मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी तकेउची (Hisashi Takeuchi) ने कंपनी के नए टारगेट के बारे में बताया. MSI के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि 'हम अगले 7-8 सालों में अपनी कैपेसिटी को करीब दोगुना करके एक साल में करीब 4 मिलियन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते हैं और इस प्लांट में 1 लाख यूनिट की कैपेसिटी को बढ़ाना हमारे उस लक्ष्य की तरफ ही कदम है'.


मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ ने आगे कहा कि 'इससे हम हमारे कस्टमर को जल्दी सर्विस गे सकेंगे और इस प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने से मारुति इंडिया की कुल कैपेसिटी हर साल 23.5 लाख यूनिट हो गई है'. मारुति इंडिया के मानेसर प्लांट की शुरुआत फरवरी 2007 में हुई थी'.






मानेसर प्लांट में बनती हैं ये गाड़ियां


कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने Plant A शुरु करके हरियाणा के मानेसर में कारों की मैन्युफैक्चरिंग को शुरू किया था. इसके बाद जैसे-जैसे कंपनी की कारों की डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ती गई, तब साल 2011 में Plant B शुरू किया और साल 2013 में Plant C की शुरुआत की गई. मारुति इंडिया के मानेसर प्लांट में ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, वैगनआर, डिजायर, एस-प्रेसो, सियाज और सेलेरियो जैसे मॉडल का निर्माण कंपनी करती है.


ये भी पढ़ें


मार्च 2024 में टाटा पंच और हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में छोटी कारों को पछाड़ा, पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI