Maruti Suzuki: मारुति ने घरेलू बाजार में छुआ 25 मिलियन यूनिट्स सेल का आंकड़ा, सीएनजी और हाइब्रिड कारों भी रहा योगदान
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 43 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कंपनी है. अग्रणी कंपनी ने फरवरी 2012 में 1 करोड़ यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार किया.
Maruti Suzuki Sales: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की ओर से 30 जनवरी, 2023 को घोषणा की गई कि उसकी सहायक ब्रांड मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने घरेलू कार बिक्री के मामले में इस साल 9 जनवरी, को 25 मिलियन घरेलू का आंकड़ा पार कर लिया है.
1982 से शुरू हुआ सफर
साल 1982 में वापस, सुजुकी मोटर्स ने मारुति सुजुकी के पहले मारुति इंडस्ट्री के साथ एक ज्वाइंट वेंचर व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद कंपनी ने दिसंबर 1983 में अपनी पहली गाड़ी के रूप में मारुति 800 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. उसके बाद से इस ज्वाइंट कंपनी ने ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट से लेकर फ्रॉक्स और जिम्नी तक बाजार में ला चुकी है. जिन्हें यहां के बाजार में बहुत पसंद किया जा रहा है.
मारुति के 17 मॉडल्स हैं मौजूद
फिलहाल कंपनी देश में अपने 17 मॉडल्स की बिक्री करती है, इन कारों में कई सीएनजी और हाइब्रिड मॉडल्स शामिल हैं. साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा कारों का सीएनजी वर्जन लाकर भी अपने पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत करने का प्रयास रही है. कंपनी की बताई गई जानकारी के अनुसार उसने केवल सीएनजी और हाइब्रिड मॉडल की अब तक 2.1 मिलियन यूनिट से अधिक की सेल की है.
नए आउटलेट्स स्थापित कर रही है कंपनी
इसके साथ ही कंपनी देशभर में 3,500 से ज्यादा नए कार बिक्री आउटलेट को भी स्थापित करने का काम कर रही है, जिससे कम्पनी के सेल और सर्विस नेटवर्क को विस्तार मिलेगा. जिससे और अधिक ग्राहकों को कंपनी की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी.
43% है बाजार हिस्सेदारी
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 43 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कंपनी है. अग्रणी कंपनी ने फरवरी 2012 में 1 करोड़ यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार किया. जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 2 करोड़ यूनिट्स के पार हुआ और जनवरी 2023 तक कंपनी ने 2.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की है.