Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने बढ़ाया वारंटी पीरियड, 30 जून तक फ्री में कराएं गाड़ी की सर्विस
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले ये ऑफर 31 मई तक था लेकिन अब 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
अगर आपके पास मारुति सुजुकी की कोई गाड़ी है और आप उसकी सर्विस कराना चाहते हैं तो आपके पास एक खास मौका है. दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड को बढ़ाने की पेशकश की है. पहले कंपनी का ये ऑफर 15 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक खत्म होना था, लेकिन कंपनी ने इसमें एक्सटेंशन करके इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है. इसलिए अब ग्राहक आराम से समय निकाल कर इन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.जानकारी के मुताबिक कंपनी ने तारीख में एक्सटेंशन कोरोना वायरस के चलते किया है. इनदिनों महामारी के चलते लोग काफी व्यस्त है और गाड़ी की सर्विस के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं साथ ही इस बीच लगा लॉकडाउन भी ग्राहकों को ऑफर का लाभ उठाने से रोक रहा है. वहीं लोगों में घर से बाहर निकलने को लेकर डर बना हुआ है. इस वायरस के चलते ज्यादातर लोग अपने अपने घरों में कैद हो चुके हैं. इन्हीं वजहों के चलते मारुति सुजुकी ने अपनी तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे ग्राहक अपनी सहूलियत के मुताबिक ऑफर का लाभ उठा सकें.
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक का बयान
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा कि 'ग्राहकों की सुविधा के चलते हमने 30 जून 2021 तक अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त सेवाओं और वारंटी पीरियड का विस्तार करने का फैसला किया है. इससे पहले ये ऑफर 15 मार्च और 31 मई 2021 के बीच समाप्त हो रहा था, लेकिन कई राज्यों में ग्राहकों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए ये विस्तार उन्हें राहत देगा, वो अपनी सुविधानुसार इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं'.
इन कंपनियों ने भी बढ़ाया वारंटी पीरियड
अभी कुछ दिन पहले मारुति सुजुकी की तरह टाटा मोटर्स और टोयोटा ने भी मुफ्त सेवा और वारंटी पीरियड बढ़ाने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ेंः
Car Tips: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें ये जरूरी टिप्स
कोरोनाकाल में इन कारों की लॉन्चिंग टली, यहां देखें पूरी लिस्ट