Maruti Cars: मारुति सुजुकी अपने नेक्सा प्लेटफार्म के तहत बिक्री की जाने वाली सभी कारों को ब्लैक एडिशन में पिछली साल ही पेश कर चुकी है. अब कंपनी अपने एरिना लाइनअप की सभी कारों को भी ब्लैक एडिशन में पेश करेगी. यानि मारुति अपनी घरेलू बाजार में मौजूद सभी कारों को ब्लैक एडिशन में पेश करेगी, सिवाय ऑल्टो800 और इको के.


टॉप वेरिएंट कारों में शामिल हो सकता है ब्लैक एडिशन


कंपनी अपने इस ब्लैक एडिशन को टॉप ट्रिम्स में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से वेरिएंट की डिटेल्स साझा नहीं की गयी है. यानि कंपनी की ब्लैक एडिशन कारों को केवल ब्लैक पेंट के साथ पेश किया जायेगा, इसके अलावा गाड़ियों में कोई बदलाव नहीं होगा.


ये कारें होंगी शामिल


मारुति एरिना के ब्लैक एडिशन मॉडल में वैगन-आर, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, अर्टिगा, ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट और सिलेरियो कारों को शामिल किया जायेगा, जबकि मारुति की ऑल्टो800 और इको को इसमें शामिल नहीं किया जायेगा.


खरीदने पर नहीं होगा एक्स्ट्रा चार्ज


मारुति की नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन की तरह ही कंपनी एरिना ब्लैक एडिशन कारों को खरीदने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क चार्ज नहीं करेगी. लंबे समय से देश में कार निर्माता कंपनियां कुछ तर्कों के साथ अपनी कारों को ब्लैक पेंट देने में से बचती रहीं हैं, जैसे ये रंग ज्यादा गर्मी अवशोषित करता है, अशुभ होता है.


हालांकि स्पेशल ब्लैक एडिशन को अब काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जो बाकि कार निर्माताओं को भी अपनी कारों को ब्लैक एडिशन में पेश करने के लिए प्रेरित कर रहा है.


इनसे होता है मुकाबला


घरेलू बाजार में मारुति की कारों से मुकाबला करने के लिए कई प्रतिद्वंदी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें हुंडई, टाटा, टोयोटा और अब किआ भी एक मजबूत कॉम्पिटिटर बनकर उभरी है.


यह भी पढ़ें- देखिए 2023 टोयोटा हिलक्स का फुल रिव्यू, बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI