Upcoming Maruti 7-Seater Car: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने खुलासा किया है, कि कंपनी अगले दो महीनों में भारत में अपनी नयी 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी को पेश करने की तैयार है. इसके अलावा ये भी तय है, कि इस प्रीमियम एसयूवी को टोयोटा के स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम पर तैयार किया जायेगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, कंपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वाले प्लेटफार्म के साथ ही, इसे सामान पावर-ट्रेन के साथ पेश कर सकती है. वहीं इस नई एसयूवी के लिए उम्मीद की जा रही है, कि इसे जून 2023 के आखिर में या जुलाई की शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है.
मारुति सुजुकी एसयूवी संभावित पावर-ट्रेन
वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स की बात करें तो, इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है. जो 186 PS की अधिकतम पावर और 206 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम हो सकता है. हालांकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एसयूवी डिजाइन के साथ एक एमपीवी है. लेकिन मारुति सुजुकी के इस वेरिएंट को एक एसयूवी की तरह पेश किया जा सकता है.
2030 तक 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
इसके अलावा मारुति सुजुकी ने आने वाले समय में अपनी गाड़ियों की जानकारी देते हुए खुलासा किया है कि, कंपनी 2023 तक अपनी 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने की तैयारी के साथ काम कर रही है. मारुति सुजुकी अभी इलेक्ट्रिक सेगमेंट से बाहर है. जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए, ईवी लाइनअप मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर बढ़ने में मदद करेगा.
भारत में मल्टिपल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तैयारी के बावजूद, मारुति सुजुकी अपनी बाकी पावर ट्रेन वाली गाड़ियों पर भी फोकस रखना जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें- MG Comet EV Launched: किफायती कीमत पर पेश हुई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो से करेगी दो-दो हाथ
टाटा नेक्सन को मिलेगा ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम, जानिए क्या हैं फायदे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI