Maruti Suzuki Fronx: जल्द सीएनजी वेरिएंट में नजर आ सकती है मारुति फ्रोंक्स, मुकाबले को तैयार खड़ी हैं ये गाड़ियां
Maruti Car: घरेलू बाजार में मारुति की इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होगा. इसकी शुरुआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.
Maruti Suzuki Cars: पिछले महीने जनवरी में ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी नई कूपे एसयूवी फ्रोंक्स को पेश किया था. कंपनी इस कार को इसी साल बाजार में उतार सकती है. इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से है. आइये आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है.
डिजाइन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के इस सीएनजी वेरिएंट को कूपे लुक में पेश किया गया है, जिसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप डीआरएल, ब्लैक-आउट ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग, व्हील आर्च, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के अलावा इसमें कनेक्टेड LED टेल-लाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर एंड पर शार्क-फिन एंटीना भी मौजूद है.
फ्रोंक्स सीएनजी विकल्प
मारुति की इस कार में 1.2-L डुअलजेट पेट्रोल इंजन-सीएनजी देखने को मिल सकता है, जिसका प्रयोग बलेनो में किया गया है. इसके अलावा इसमें 1.0-L बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन भी विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है जो 99hp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा. वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है और बाद में इसे हाइब्रिड इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
फ्रोंक्स SUV फीचर्स
मारुति की इस कार में डुअल-टोन 5-सीटर केबिन जिसमें फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स के साथ स्पोर्ट्स टाइप सीटें मिलती हैं, जो इसके केबिन को एक शानदार लुक देता है. वहीं इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर छह एयरबैग, ABS और EBD तक सब कुछ देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें सुजुकी की टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) भी दी जाती है, जो दुर्घटना के दौरान यात्रियों को अलग से सुरक्षा प्रदान करेगी.
कीमत
इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लांचिंग के समय ही दी जाएगी, लेकिन अनुमान के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.
इनसे होगी टक्कर
देश में मारुति की ये कार हुंडई क्रेटा,टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से मुकाबला करेगी.