नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन Celerio को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातर इस नए मॉडल के बारे में खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि नई Celerio में BS6 इंजन के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जायेंगे.
इंजन में बड़े बदलाव
माना जा रहा है कि नई जनरेशन Celerio 1.2 लीटर K12B इंजन मिल सकता है जोकि दमदार होगा, यही इंजन इस समय मौजूदा Swift और WagonR को पावर देता है, यह इंजन 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन Celerio में लगने के बाद इसकी पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई जनरेशन Celerio में BS6 वाला 1.0 लीटर K10B, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल भी मिलेगा. यह इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगा. वैसे मौजूदा Celerio में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है.
इस साल के अंत में देगी दस्तक !
मारुति सुजुकी की नई जनरेशन Celerio को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस कार पर काम कर रही है, और जल्द ही इसके बारे में जानकारियां मिलेंगी. फिलहाल कंपनी की तरफ से इस नई कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति की नई Celerio का असली मुकाबला हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा. अब देखना होगा कि नई Celerio किस अंदाज में भारत में दस्तक देती है.
यह भी पढ़ें
Honda Jazz BS6 का टीजर हुआ जारी, इन तीन कारों से होगा असली मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI