Alto K10: फेस्टिव सीजन का सितंबर महीना मारुति ऑल्टो के10 के नाम रहा है. पिछले महीने कंपनी इस बजट हैचबैक कार की 24,844 यूनिट की बिक्री कर सालाना आधार पर लगभग 104% की ग्रोथ हासिल कर ली. सितंबर 2021 में इस कार की 12,143 यूनिट की बिक्री हुई थी. इस बार इस कार के सामने मारुति की मोस्ट इन-डिमाडिंग कार वैगनआर और बलेनो भी पीछे रह गयी. इसके अलावा हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट कारों को भी इसने पीछे छोड़ दिया. सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में से 6 मॉडल पर मारुति का कब्जा रहा. इसके अलावा टॉप 10 में 2-2 मॉडल हुंडई और टाटा के भी रहे.


ऑल्टो के10 का इंजन


मारुती की इस कार में न्यू-जेनरेशन K-series 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मौजूद है. ये इंजन 49 kW या 66.62PS की पावर और 89 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. कंपनी के अनुसार इस ऑल्टो कार का ऑटोमेटिक वैरिएंट 24.90 kmpl वहीं मैनुअल वैरिएंट 24.39 kmpl का माइलेज देता है.


मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स


कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड नई ऑल्टो K10 कार में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो कंपनी पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में दे चुकी है. ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड, एपल कार प्ले, यूएसबी, ब्लूटूथ के साथ-साथ ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है. इस कार में स्टीयरिंग व्हील के डिज़न को बदल कर नया डिजाइन देने के साथ स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल मौजूद है.


मारुति ऑल्टो K10 सेफ्टी-सिस्टम


इस हैचबैक कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर-लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. वहीं इस कार के कलर ऑप्शन की बात करें तो, ये कार 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :-


Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च


New Number Plate Rules: वाहन का एक ही नंबर पूरे देश में होगा मान्य, जान लीजिये क्या है नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI