दिग्गज ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी  Celerio के डिजाइन को सुधारने में काफी काम किया है. वहीं अब नए डिजाइन और लुक के साथ कंपनी इसे भारतीय ऑटो बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी नई सलेरियो को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है. नई सेलेरियो को मारुति के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर मारुति ने एस-प्रेसो और वैगनआर जैसे मॉडल्स को भी इन्हीं प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था.


ऐसा होगा लुक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेकेंड जेनेरेशन सेलेरियो का डिजाइन मारुति की बलेनो से मिलता जुलता हो सकता है. बलेनो का डिजाइन अपने सेगमेंट में काफी स्टाइलिश है. इसके अलावा कार का प्रीमियम कैबिन काफी कंफर्ट है. नई सेलेरियो में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस भी आपको मिल सकता है.


इंजन
नई सेलेरियो में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन का यूज किया जा सकता है, जोकि 68PS की  पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन माइलेज के लिहाज से काफी किफायती साबित हो सकता है. खबरों की मानें तो इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.


मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा.यही नहीं कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जा सकता है. सेलेरियो में में ब्लूटूथ सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट एडजस्ट सीट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. 


इनसे होगा मुकाबला
नई Celerio का भारतीय बाजार में हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से मुकाबला देखने को मिलेगा. देखना होगा कि मारुति की नई सेलेरियो इन कारों को कैसे टक्कर देगी.


ये भी पढ़ें


दुनिया में सबसे ज्यादा रफ्तार से चलती हैं ये कारें, टॉप स्पीड सुनकर हैरान रह जाएंगे


MG Motors ने बैटरी के री-यूज के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI