New Maruti Suzuki Dzire Safety Rating: मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की लॉन्चिंग से पहले NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है. एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस न्यू डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा बच्चों की सेफ्टी के लिए कार को 4-स्टार मिले हैं. बड़ी बात यह है कि इस उपलब्धि के साथ डिजायर 5-स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली कंपनी की इकलौती कार बन गई है.
GNCAP की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर का सिर तो पूरी तरह से सेफ था और Side Impact Test में एडल्ट्स को सेफ पाया. इसके अलावा थ्री-प्वॉइंट सीट बेल्ट और आई-साइज एंकरेज को इसमें स्टैंडर्ड के रूप से पेश किया गया है.
क्रैश टेस्ट में मिले कितने स्कोर?
चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार हासिल करने वाली इस कार में 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी को बैठाया गया था. टेस्ट के दौरान 18 महीने की डमी पूरी तरह सेफ दिखी जबकि तीन साल की डमी का हेड और चेस्ट सेफ रहा. इसके अलावा यह भी पाया गया कि गर्दन की सेफ्टी में सुधार की गुंजाइश है.
इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में मिले स्कोर के बारे में बात करें तो न्यू डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 34 में से 31.24 अंक मिले हैं, जोकि इस मारुति के लिए एक बेहतर स्कोर है. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार ने 42 में से 39.2 अंक हासिल किए हैं.
11 नवंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी यह कार
ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में उस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था जोकि भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है. मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को काफी बेहतर तरीके से तैयार किया है. मारुति ने अब अपनी इस कार से सेफ्टी की टेंशन को भी खत्म कर दिया है.
मारुति डिजायर का 5th जनरेशन मॉडल 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है.
यह भी पढ़ें:-
Hero की इस सस्ती बाइक पर जमकर टूट रहे लोग, हर दिन बिक रही हजारों यूनिट, कीमत सिर्फ इतनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI