नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम कार S-Cross की बुकिंग शुरू हो गई है.कंपनी 5 अगस्त को इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही इसमें नया पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. काफी समय से नई S-Cross के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था. आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी खास बातें.
नई S-Cross पेट्रोल में क्या होगा खास
मारुति सुजुकी की नई S-Cross में नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 Litre K-series पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट दे सकता है.इसके अलावा कंपनी इसमें नया एडवांस्ड Infotainment सिस्टम भी शामिल करेगी.वहीं इसमें एडवांस्ड और एग्रेसिव exterior डिजाइन मिलेगा, साथ में ड्यूल terrain drivability की सुविधा मिलेगी.
ऐसे करें बुक
मारुति की नई S-Cross पेट्रोल को ऑनलाइन और NEXA डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए NEXA app पर जा सकते हैं. देश में इस समय 370+ NEXA शोरूम हैं. 5 अगस्त को इसे लॉन्च किया जाएगा. नई S-Cross पेट्रोल को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 9.90 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
इस मौके पर मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, S-Cross ने NEXA पोर्टफोलियो में अपने प्रमुख उत्पाद के रूप में एक खास स्थान प्राप्त किया है और इसके प्रीमियम डिजाइन और कैबिन को 1.25 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है. हमने S-Cross पेट्रोल की बुकिंग शुरू कर दी है. हमें उम्मीद है ग्राहकों को यह कार पेट्रोल इंजन के साथ काफी पसंद आएगी.
नई Honda WR-V से होगा मुकाबला
नई S-Cross का मुकाबला honda की नई WR-V से होगा.नई होंडा WR-V पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डीजल मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई WR-V के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. यहां पर विंग क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLऔर पॉजिशन लैम्प्स के साथ नए एडवांस्ड LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नए एडवांस्ड LED फॉग लैम्प्स और नए एडएडवांस्ड LED रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं नई WR-V केकैबिन को भी पहले से बेहतर करने की कोशिश की है, साथ इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया है.नई होंडा WR-V पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी ऑफर कर रही है.
नई WR-V में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, विस्तार से बात करें तो इसमें 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 90PS पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 16.5 किलोमीटर की माइलेज देता है.
इसके अलावा इसमें लगा 1.5L i-DTEC डीजल इंजन लगा है जो 100PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 23.7 किलोमीटर की माइलेज देता है.
यह भी पढ़ें
BS6 TVS Zest 110 भारत में हुआ लॉन्च, Hero motorcorp के इस स्कूटर को मिलेगी चुनौती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI