देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों पर दी जाने वाली सब्सक्रिप्शन सर्विस अब देश के चार और शहरों में शुरू कर दी है. अब जयपुर, इंदौर, मंगलौर और मैसूर में आप मारुति सुजुकी की कारों को किराए पर लेकर चला सकेंगे. इस तरह कंपनी की 'मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' स्कीम अब 19 शहरों में शुरू हो चुकी है. कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी इस सर्विस के लिए मार्केटप्लेस मॉडल भी शुरू किया है. इसमें कई भागीदारों के जरिए कंपेटेटिव रेट्स पर कार सब्स्क्रिप्शन प्रोडक्ट्स की पेशकश की जा सकेगी.


19 शहरों में शुरू हुई सर्विस
कंपनी ने इसके लिए तीन भागीदारों ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्क्ट्रक्चर सर्विसेज लि. (ओरिक्स), एएलडी ऑटोमोटिव इंडिया (एएलडी ऑटोमोटिव) और माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है. कंपनी ने शेयर मार्केट्स को भेजी सूचना में कहा कि उसकी सब्सक्राइब स्कीम अब चार और शहरों में शुरू हो गई है. इस तरह अब यह योजना 19 शहरों में पहुंच चुकी है.


स्कीम को कर रहे अपडेट
मारुति सुजुकी के सीनिय एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर  (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "कार सब्सक्रिप्शन स्कीम भारतीय बाजार के लिए नया कॉन्सेप्ट है. हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं. हमनें इस कार्यक्रम के तहत चार और शहर जोड़े हैं जिससे हम अधिक कस्टमर्स को सर्विस दे सकेंगे.


पिछले साल शुरू हुई थी सर्विस
मारुति सुजुकी ने सब्सक्राइब स्कीम पिछले साल जुलाई में शुरू की थी. इसके तहत ग्राहक कंपनी के अलग-अलग मॉडल्स जैसे वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा को मारुति सुजुकी एरिना और इग्निस, बालेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 नेक्सा से सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होती. वे मंथली फीस देकर कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीस में व्हीकल यूज फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और दूसरी सर्विस शामिल हैं. इस स्कीम का पीरियड पूरा होने के बाद ग्राहकों के पास नई कार लेने या किराए पर ली गई कार को खरीदने का ऑप्शन होता है.


ये भी पढ़ें


Skoda Kushaq Launch: दस लाख से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुई Skoda Kushaq, भारत में इनसे होगा मुकाबला


पेट्रोल के बढ़ते दाम: ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें इनके फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI