दिसंबर के इस महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एकदम सही मौका साबित हो सकता है. जी हां, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी BS6 कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. आइये जानते हैं...
मारुति सुजुकी Alto
एंट्री लेवल कार सेगमेंट में मारुति की ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अब यह कार BS6 इंजन में आ चुकी है. अगले साल से कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने जा रही है, लेकिन अभी इस कार को खरीदने में फायदा है.अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ऑल्टो कार पर कंपनी 60 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
यह देश पॉपुलर कारों में से एक है. इसमें पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलती है. दिसंबर के महीने में इस कार को खरीदने पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और पांच हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी वैगन-आर
BS6 इंजन वाली नई वैगन-आर को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था. यह कार पहले से दमदार और बेहतर हुई है. कंपनी इस कार पर पूरे 45 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है. जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और पांच हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी बलेनो
यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. अगर आप इसे इसी महीने खरीदते हैं तो इस पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा, जिसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, पांच हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी डिजायर
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में डिजायर काफी लोकप्रिय कार है. फिलहाल इस पर कंपनी 65 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. जिसमें 40 हजार का कैशक, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह कार BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है.
मारुति सुजुकी XL6
इसी साल मारुति ने अपनी प्रीमियम एमपीवी XL6 को भारत में लॉन्च किया था. अगर आप इस महीने इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आप पूरे 15 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. XL6 सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है.
Hyundai की कारों पर मिल रहा है दो लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, गाड़ी खरीदने का सही मौका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI