नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया है. हाल ने कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था. दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को असली वजह बताया था. खैर, आइये जानते हैं Maruti Suzuki किस मॉडल पर दे रही है कितना डिस्काउंट.


Maruti Suzuki Alto


डिस्काउंट: 43,000 रुपये


Maruti Suzuki Celerio


डिस्काउंट: 42,000 रुपये


Maruti Suzuki Eeco


डिस्काउंट: 37,000 रुपये


Maruti Suzuki WagonR


डिस्काउंट: 32,500 रुपये


Maruti Suzuki S-Presso


डिस्काउंट: 27,500 रुपये


फ़रवरी महीने में मिलने वाला यह डिस्काउंट सिमित अवधि और स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही है, ऐसे में अगर आप मारुति सुज़ुकी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक दम सही मौका साबित हो सकता है बेस्ट डील पाने के लिए.


Hyundai भी दे रही है डिस्काउंट


हुंडई मोटर इंडिया अपनी चुनिंदा कारों पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी BS4 और BS6 गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.


Hyundai Santro


डिस्काउंट: 55,000 रूपये  तक


Hyundai Grand i10


डिस्काउंट: 75,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai Grand i10 Nios


डिस्काउंट: 55,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai Elite i20


डिस्काउंट: 65,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai Xcent


डिस्काउंट: 95,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai  Creta


डिस्काउंट: 115,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai  Verna


डिस्काउंट: 90,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai Elenatra


डिस्काउंट: 2,50,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai  Tucson


डिस्काउंट: 2,50,000 रूपये  तक (पेट्रोल और डीजल पर)


Hyundai की इन गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा. कंपनी अपने पुराने BS4 स्टॉक को भी क्लियर करने के लिए इस डिस्काउंट की मदद ले रही है.


Hero Splendor+ नये BS-6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI