(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Discounts on Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर कर रही है डिस्काउंट की बौछार, जानें किस कार पर है कितना डिस्काउंट?
अगर आप मारुति की कार खरीदने पर विचार कर रहे है, तो ये सही समय हो सकता है. क्योंकि कंपनी इस महीने अपने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी इस महीने अपने एरिना आउटलेट के जरिये बिक्री की जाने वाली गाड़ियों पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिनका लाभ ग्राहक कॉर्पोरेट बेनिफिट, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में ले सकते हैं. जिन गाड़ियों पर ये डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, उनमें ऑल्टो के10 वैगन आर, एस प्रेसो, सेलेरियो और स्विफ्ट गाड़ियां शामिल हैं.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
कंपनी की तरफ से अपनी इस कार के टॉप वेरिएंट पर सितंबर में कुल 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जबकि इसके बेस वेरिएंट पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के-10
इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 32,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति अपनी इस कार के बेस वेरिएंट को छोड़कर, बाकी सभी पर भी 35,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जबकि बेस वेरिएंट पर डिस्काउंट 30,000 रुपए का है.
मारुति सुजुकी वैगन-आर
कंपनी अपनी इस कार के सीएनजी एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जबकि इसके बेस वेरिएंट पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट और टॉप वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
कंपनी अपनी इस हैचबैक के बेस वेरिएंट पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट पर केवल 25,000 रुपए का डिस्काउंट लिया जा सकता है.
नोट- गाड़ियों पर ऑफर किया जा रहा डिस्काउंट डीलरशिप और शहर के मुताबिक अलग अलग हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Honda की गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो समझो लॉटरी लग गयी, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट