Maruti Suzuki Jimny: त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, मारुति सुजुकी ने देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी के एंट्री-लेवल ज़ेटा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट और बेनिफिट्स की घोषणा की है. 


करें 50 हजार रुपये की बचत


जानकारी के अनुसार नेक्सा के डीलर, सुजुकी जिम्नी के एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट पर 50,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं. इसके अलावा डीलर इस लाइफस्टाइल एसयूवी पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज या लॉयलिटी बोनस भी दे रहे हैं. ये ऑफर जेटा वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों पर पेश किए गए हैं, और यह ऑफर इस महीने के अंत तक उपलब्ध रहेगा.


मारुति सुजुकी जिम्नी पॉवरट्रेन


मारुति सुजुकी जेटा लाइन-अप में जिम्नी का एंट्री-लेवल वेरिएंट है. इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 12.74 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.94 लाख रुपये है. इस एसयूवी में एक आजमाया हुआ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पॉवर और 134Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल है. इसके मैनुअल वर्जन में 16.94kmpl और ऑटोमेटिक मॉडल में 16.39kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. 


फीचर्स


यह ऑफ-रोडर सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स और 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन स्टैंडर्ड से लैस है. इसमें 36° का व्यूविंग एंगल, 50° का डिपार्चर एंगल और 24° का ब्रेक एंगल है. इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम और वाटर वैडिंग क्षमता 300 एमएम है. यह एंट्री-लेवल वेरिएंट स्टील व्हील्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और अन्य कई फीचर्स से लैस है.


यह भी पढ़ें :- Discount on Electric Scooters: फेस्टिव सीजन के दौरान इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते हैं बड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI