Maruti Car Discount Offers: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस जनवरी महीने में अपनी कुछ कारों पर ग्राहकों को भारी छूट ऑफर कर रही है. इनमें सभी मॉडल्स नेक्सा प्रॉडक्ट्स हैं. इन कारों में इग्निस, बलेनो और सियाज जैसे मॉडल्स शामिल हैं. मारूति इन कारों के 2022 मॉडल और 2023 मॉडल दोनो पर ही ये डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. 2023 के मॉडल्स पर ये छूट थोड़ी कम है, लेकिन 2022 मॉडल की खरीद पर आप तगड़ी बचत कर सकते हैं. हालांकि 2022 के मॉडल्स पर आपको ये डिस्काउंट सिर्फ 16 जनवरी तक ही मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.  


मारूति इग्निस 


मारुति अपनी इग्निस मॉडल के 2022 की बनी कारों पर ₹30,000 तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि इसके 2023 मॉडल की खरीद पर आप 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही आप इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस तरह आप इस कार के मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2022 की खरीद पर 50,000 रुपये और मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2023 की खरीद पर ₹35,000 तक बचा सकते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹5.35 लाख से शुरू होती है. 


मारूति सुजुकी बलेनो 


मारुति अपनी हैचबैक कार बलेनो पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2022 के बलेनो अल्फा एमटी वेरिएंट पर मिलेगा. इसके 2023 मॉडल कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिल रहा है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है. 


मारूति सुजुकी सियाज 


मारुति अपनी सेडान कार सियाज के मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2022 के मॉडल पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह आप इस कार के 2022 मॉडल की खरीद पर कुल ₹65,000 तक बचा सकते हैं. जबकि इस कार के 2023 मॉडल पर ₹30,000 की तक बचत की जा सकती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI