Maruti Discount Offers: मारुति दे रही है अपनी नेक्सा कारों पर भारी डिस्काउंट, करें 64,000 रुपये तक की बचत
इस महीने मारुति सुजुकी, बलेनो के मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर जेनरेट करता है.
![Maruti Discount Offers: मारुति दे रही है अपनी नेक्सा कारों पर भारी डिस्काउंट, करें 64,000 रुपये तक की बचत Maruti Suzuki offering heavy discounts on their selected Nexa products in this August Maruti Discount Offers: मारुति दे रही है अपनी नेक्सा कारों पर भारी डिस्काउंट, करें 64,000 रुपये तक की बचत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/0b01c629b86df6aec79fe24f000fb5771691742904202456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस अगस्त महीने में अपने नेक्सा लाइनअप के इग्निस, सियाज और बलेनो जैसी कारों पर पर 64,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को ये लाभ कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में मिलेंगे. तो चलिए देखते हैं किस कार पर इन लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी इग्निस
यह मारुति नेक्सा का एंट्री लेवल प्रोडक्ट है. कंपनी इसके मैनुअल वेरिएंट पर 64,000 रुपये तक के फायदे दे रही है, जबकि ऑटोमेटिक मॉडल पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार का मुकाबला सिट्रोएन सी3, टाटा पंच और रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख से 8.16 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी सियाज़
यह कंपनी के नेक्सा लाइनअप का सबसे पुराना प्रोडक्ट है. इस महीने कंपनी इस मिडसाइज सेडान के सभी वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105hp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है. इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और नई हुंडई वरना से होता है.
मारुति सुजुकी बलेनो
इस महीने मारुति सुजुकी, बलेनो के मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है. यह 77.5hp पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई मिनी कूपर एसई ईवी चार्ज्ड एडिशन, केवल 20 यूनिट्स ही होंगी उपलब्ध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)