Maruti Cars Discount Offers in January 2023: कार निर्माता कंपनी नए साल के अवसर पर इस जनवरी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. जिससे ग्राहक गाड़ियों की खरीद पर ₹38,000 तक की बचत कर सकते हैं. इन कारों में ऑल्टो के10, एस प्रेसो, मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, ऑल्टो 800, डिजायर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल्स शामिल हैं. ग्राहक इस ऑफर का लाभ पूरे जनवरी भर उठा सकते हैं.
मारुति ऑल्टो 800
मारुति अपनी इस इंट्री लेवल की हैचबैक कार पर इस महीने ₹31,000 तक का भारी डिस्काउंट दे रही है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ इस गाड़ी के टॉप और सीएनजी मॉडल्स की खरीद पर उठा सकते हैं. जबकि कंपनी इस कार के बेस मॉडल पर 11 हजार रुपये की छूट दे रही है.
मारुति ऑल्टो के 10
मारुति ऑल्टो के10 हैचबैक हाल ही में नए अवतार में लॉन्च हुई है. मारूति अपनी इस कार पर इस महीने 38 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है. ग्राहक इसके सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 38 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिसमें 15 हजार रुपये की नगद छूट 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
मारूति सुजुकी सेलेरियो
मारुति अपनी सेलेरियो हैचबैक पर अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर ₹21,000 से ₹31,000 तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 31,000 रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट पर 21 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
मारुति वैगन आर
मारूति वैगन आर की खरीद पर आप 33 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर में ₹10,000 की नगद छूट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹8,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. जबकि वैगनआर सीएनजी पर 31,000 रुपये की छूट मिलेगी.
मारूति एस प्रेसो
मारुति अपनी एस प्रेसो कार पर इस महीने 36 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है. ग्राहक इसके सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 35,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिसमें 15 हजार रुपये की नगद छूट 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
मारूति सुजुकी स्विफ्ट
मारूति स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की खरीद पर आप 27 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर में ₹5,000 की नगद छूट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹7,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. जबकि स्विफ्ट सीएनजी पर 10,100 रुपये की छूट मिलेगी.
मारूति सुजुकी डिजायर
मारूति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट्स की खरीद पर आप 17 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिसमें ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹7,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
यह भी पढ़ें :- सर्दियों में भी लेना है सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग का मजा, तो ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI