नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले कुछ महीनों से ऑटो कंपनियों की आय में भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए कई फाइनेंस की स्कीम लेकर आई है. इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार भी किया है.


फ्लेक्सी EMI


इस स्कीम के तहत कंपनी ग्राहकों को शुरुआत में कम ईएमआई चुकाने की सुविधा दे रही है. इसके जरिए ईएमआई शुरुआत के तीन महीनों के लिए एक लाख रुपये के लोन पर 899 रुपये से शुरू होगी. हालांकि तीन महीने के बाद ये रकम बढ़ जाएगी.


बलून EMI


इस ऑफर के तहत मारुति की कार लेने पर कस्टूमर्स को कम ईएमआई देनी पड़ेगी. अगर कोई ग्राहक इस ऑफर के तहत कार खरीदेगा तो आखिरी ईएमआई के अलावा प्रति लाख लोन पर 1797 रुपये की किस्त देनी होगी और आखिरी ईएमआई लोन की राशि का चौथा हिस्सा होगी.


स्टेप EMI


मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई की इस स्कीम के जरिए कस्टूमर्स को उनकी आय बढ़ने के साथ-साथ हर साल दस फीसदी तक की ईएमआई बढ़ाने की सुविधा मिलेगी. इस ऑफर के तहत पहले साल की ईएमआई 1752 रुपये प्रति लाख से शुरु की जा सकेगी और हर साल दस फीसदी के हिसाब से बढ़ेगी. कंपनी की इस स्कीम के तहत ग्राहक पांच साल के लोन ले सकेंगे.


ये भी पढ़े


ओला ने इन 22 शहरों में एयरपोर्ट के लिए शुरू की अपनी सर्विस, जानें अपने शहर का नाम


Hyundai Santro से मुकाबला करने Maruti S-Presso CNG जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन हुआ शुरू



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI