Maruti की इस प्रीमियम 7-सीटर पर मिल रहा 2 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट, यहां जानें कीमत
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी इनविक्टो दो दमदार वेरिएंट्स एल्फा प्लसऔर जेटा प्लस के साथ मार्केट में मौजूद हैं. दोनों वेरिएंट्स में एक ही तरह के ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है.
Maruti Suzuki Invicto 7-Seater Car: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की कारों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. यही वजह है कि कंपनी की कारों की डिमांड भी काफी ज्यादा है. मारुति सुजुकी की कई ऐसी कारें हैं, जोकि मोस्ट सेलिंग हैं. अगर आप मारुति की कोई 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Maruti Suzuki Invicto एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
कितने रुपये का मिलेगा डिस्काउंट?
दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एमपीवी इनविक्टो पर 2 लाख 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की इस कार पर ग्राहकों को 2 लाख 15 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है.
दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में मौजूद
मारुति सुजुकी इनविक्टो दो दमदार वेरिएंट्स एल्फा प्लस (Alpha Plus) और जेटा प्लस (Zeta Plus) के साथ मार्केट में मौजूद हैं. दोनों वेरिएंट्स में एक ही तरह के ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. इनविक्टो के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक को लगाया गया है. मारुति की इस कार में 215/60 R17 Precision कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
Maruti Invicto का पावरट्रेन और माइलेज
मारुति इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह 2-लीटर पेट्रोल/हाईब्रिड इंजन मिलता है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 4,400-5,200 rpm पर 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार के दोनों वेरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ में e-CVT का ट्रांसमिशन दिया गया है. इस इंजन ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देती है.
कीमत की बात की जाए तो इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होकर 28.92 लाख रुपये तक जाती है. कार में नेक्सा ब्लू, मैजेस्टिक सिल्वर, मिस्टिक व्हाइट और स्टैलर ब्रोंज कलर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
महंगी हो गई Hero Splendor, इस मोस्ट सेलिंग बाइक को खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत