Maruti Suzuki: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने, अपनी एस-प्रेसो और इको में संभावित गड़बड़ी के चलते 87,000 से ज्यादा मॉडल्स को रिकवर करने की घोषण की है.
इस पार्ट में हो सकती है संभावित खराबी
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण मारुति ने (5 जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के बीच बनीं) 87,599 एस-प्रेसो और ईको को वापस मंगाया है. साथ ही प्रभावित गाड़ियों की जांच और कमी पाए जाने पर इसे दुरुस्त कराने के लिए, मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड डीलर वर्कशॉप पर जाना होगा. जिसके लिए गाड़ी मालिकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा.
पहले भी हो चुका है रीकॉल
मारुति सुजुकी की तरफ से अपनी गाड़ियों को रीकॉल का ये मामला पहला नहीं है, कंपनी इससे पहले भी कई बार रिकॉल बुला चुकी है. 2023 की ही बात करें तो मारुति की तरफ से अपनी गाड़ियां तीन बार रीकॉल की जा चुकीं हैं. पहला रीकॉल जनवरी में किया गया था. तब कंपनी ने 17,362 गाड़ियों को बुलाया था, जबकि दूसरा रीकॉल 7,213 गाड़ियों के लिए अप्रैल में जारी किया गया और अबकी बार तीसरा रीकॉल 87,599 यूनिट्स के लिए जारी किया गया है जोकि एक बड़ा रीकॉल है.
इसलिए रीकॉल की जाती हैं गाड़ियां
अकसर ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से कार रीकॉल के बारे में सुनने को मिलता रहता है, जिसकी वजह किसी कंपनी की कई गाड़ियों में एक जैसी ही प्रॉब्लम देखने को मिलती है. जिसके बाद कंपनी को अपनी गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी कर, इसकी सूचना कार मालिकों को देनी होती है ताकि इसके चलते किसी को नुकसान होने से बचाया जा सके. गाड़ियों को मिलने वाली ये गड़बड़ी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की वजह से होती है. जिसके बारे में कंपनी जांच कर, उस समय में बनी सभी गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी करती है.
यह भी पढ़ें- New Signage for Highways: सरकार ने नेशनल हाईवे/एक्सप्रेसवे के लिए जारी किये नए सुरक्षा नियम, सड़क हादसों को रोकने में मिलेगी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI