Maruti Grand Vitara Recall: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई अपनी मिड साइज एसयूवी कार ग्रैंड विटारा को वापस बुलाया है. इस रिकॉल में इस कार के 11,177 यूनिट्स को शामिल किया गया है. कंपनी ने यह फैसला सीट बेल्ट से जुड़ी गड़बड़ी के कारण लिया है. 


इन कारों की भी हुई है वापसी


अभी पिछले हफ्ते ही मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो के10, ब्रेज़ा और बलेनो जैसे मॉडल्स के कुछ यूनिट्स को भी रिकॉल किया है. इन तीनों कारों की कुल 7,362 यूनिट्स रिकॉल की गई हैं. जिन्हें कंपनी ने 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच तैयार किया था.  


क्या है रिकॉल की वजह 


मारुति के अनुसार, ग्रैंड विटारा के बैक सीट पर लगे सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में कुछ गड़बड़ी के संभावना है. जिससे रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में कुछ खामी होने का पता चलता है, और यह बाद में ढीला होकर काम करना बंद कर सकता है. इसी गड़बड़ी को सही करने के लिए कंपनी ने इस मॉडल की इतनी यूनिट्स को रिकॉल किया है.  


कहीं आपकी कार भी तो नहीं है इसमें शामिल 


मारुति ने अपनी ग्रैंड विटारा के जिन यूनिट्स की वापस बुलाया है, उन्हें 8 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के बीच बनाया गया है. इन कारों के ओनर कंपनी के ऑथराइज्ड डीलरशिप या वर्कशॉप में अपनी गाड़ी का टेस्ट करा सकते हैं. कमी पाए जाने पर कंपनी इसे फ्री में ठीक करके देगी.  


कैसी है ये कार?


Grand Vitara में एक 1.5 L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 79hp की पावर और 141 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है. यह कार ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस है. यह सिग्मा, डेल्टा, अल्फा, अल्फा, जीटा और जीटा प्लस वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- देखिए सिट्रोएन ई सी3 का फर्स्ट रिव्यू, 7 चीजें इस कार को बनाती हैं बेहद खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI