नई दिल्लीः देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने शुक्रवार को अपनी 60,000 से ज्यादा गाड़ियों के रिकॉल किया है. इस रिकॉल में कंपनी ने सियाज, अर्टिगा और XL6 के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) वेरियंट्स की 63,493 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. ये वो कारें हैं जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 1 जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच की गई है. रिकॉल के पीछे इन कारों के मोटर जेनरेटर यूनिट (MGU) में खराबी का कारण बताया गया है. कंपनी इन सभी गाड़ियों में आई इस खामी को दूर करेगी.


खराब पार्ट्स को फ्री में बदला जाएगा
मारुती सुजुकी के मुताबिक, मोटर जेनरेटर यूनिट (MGU) में संभावित खामी एक ओवरसीज ग्लोबल पार्ट सप्लायर द्वारा की गई मैन्युफैक्चरिंग के दौरान आई हो सकती है, कंपनी ने यह भी कहा कि यह वॉलन्टरी रिकॉल है और 6 दिसंबर 2019 से शुरू हो गया है. जिन लोगों की कार इस रिकॉल में आई है उनसे कंपनी के डीलर खुद संपर्क करेंगे. कंपनी के मुताबिक अगर प्रभावित पार्ट्स को रिप्लेस करने के लिए गाड़ी को रखने की जरूरत पड़ी तो मारुति सुजुकी डीलरशिप्स ओनर्स को एक दूसरी गाड़ी चलाने के लिए देगी.



पहले भी हुआ था रिकॉल
इससे पहले अगस्त महीने में मारुति सुजुकी ने वैगन-आर (1.0 लीटर) की 40,618 यूनिट्स को रिकॉल किया था. वैगन-आर के फ्यूल हॉज में खराबी पाई गई थी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि अपने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को रिकॉल किया है. ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो. कंपनी ने यह भी कहा है कि जो गाड़ियां ठीक हो जाएंगी उन्हें तुरंत वापस भेज दिया जायेगा. जिन गाड़ियों में पार्ट बदलने की जरूरत होगी उनमें ऑफ कॉस्ट ठीक किया जाएगा.


कुमार मंगलम बिड़ला का बयान कहा- सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडाफोन-आइडिया


इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल


PPF खाता ऑनलाइन खोलना है तो ये टिप्स आएंगे आपके काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI