Upcoming Maruti Cars: मारुति सुजुकी, भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के लिए एक आक्रामक उत्पाद रणनीति अपनाने के लिए तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने वर्ष 2031 तक पांच नए आईसीई मॉडल पेश करके अपने प्रोडक्ट लाइनअप के विस्तार की प्लानिंग का खुलासा किया है. हालांकि, कौन से मॉडल आएंगे, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन इसमें एक 3-रो एसयूवी आने को संभावना है. 


आ सकती है नई 7-सीटर एसयूवी


कुछ अटकलों के अनुसार, मारुति सुजुकी एक 7-सीटर एसयूवी तैयार कर रही है, जो ग्रैंड विटारा प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. इस मॉडल में ग्रैंड विटारा के समान डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स के साथ पॉवरट्रेन के भी समान होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि यह बड़ी होगी और इसमें अधिक स्पेस के साथ बड़ा इंटीरियर देखने को मिलेगा. ग्रैंड विटारा में 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड या 1.5L एटकिंसन साइकिल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 103bhp और 115bhp की पॉवर जेनरेट करते हैं. इस नई 3-रो एसयूवी का निर्माण मारुति सुजुकी के हाल ही में स्थापित खरखौदा फैसिलिटी में किए जाने के संकेत मिल रहे हैं. लॉन्च के बाद इस 7-सीटर एसयूवी का मुकाबला हुंडई अल्कज़ार और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से होगा. बता दें कि अभी यह सिर्फ अटकलें हैं, और कंपनी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. 


नई एमपीवी, हैचबैक और माइक्रो एसयूवी लाने की है संभावना 


इसके अलावा, मारुति सुजुकी किआ कैरेंस को टक्कर देने के लिए एक किफायती एमपीवी भी पेश कर सकती है, जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. साथ ही कंपनी की प्लानिंग, एक हैचबैक और एक माइक्रो एसयूवी को भी बाजार में लाने की है, जिन्हें संभवतः सेलेरियो और ऑल्टो के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा, और इनका मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होगा. 


अगले साल आएंगी 3 नई कारें 


मारुति सुजुकी 2024 में तीन नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर के साथ-साथ एक ईवीएक्स कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है. नई स्विफ्ट और डिजायर मॉडल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. जबकि ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी अक्टूबर या नवंबर 2024 तक लॉन्च हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- टाटा पंच के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा डिजिटल क्लस्टर, इलेक्ट्रिक मॉडल भी जल्द होगा लॉन्च


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI