Maruti Suzuki ने पेश किया S-Cross का नया मॉडल, शामिल हुआ नया इंजन
मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी S-Cross को नया पेट्रोल इंजन मिल गया है, यह वही इंजन है जो इस समय सियाज को रफ़्तार देता है.
![Maruti Suzuki ने पेश किया S-Cross का नया मॉडल, शामिल हुआ नया इंजन Maruti Suzuki S Cross BS6 Petrol model launched at auto expo 2020 Maruti Suzuki ने पेश किया S-Cross का नया मॉडल, शामिल हुआ नया इंजन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/11031254/MARUTI-SUZUKI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी S-Cross के पेट्रोल मॉडल से पर्दा उठाया है. कंपनी ने अब इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया है, यह वही इंजन है जो समय सियाज को पावर देता है.
इंजन के बारे में विस्तार से बात करें तो एस-क्रॉस में लगा यह इंजन BS6 कम्प्लायंट है. 1.5-लीटर वाले इंजन को 103 bhp का पावर और 134 Nm का टॉर्क मिलता है, साथ ही यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ है.
नई एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन के अलावा इसमें और किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका बाहरी डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स पहले की तरह समान हैं. बात फीचर्स की करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट की सुविधा के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है.
अभी हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी मारुति ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी एमपीवी है जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है.
कंपनी ने यह भी बताया कि इस समय देश में Ertiga के 5.28 लाख से भी ज्यादा ग्राहक बन चुके हैं. कीमत की बात करें तो Ertiga VXi CNG BS6 की कीमत 8.95 लाख रुपये रखी है जोकि दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है. कंपनी का दावा है कि फैक्ट्री-फिटेड CNG, Ertiga की माइलेज 26.08 km/kg है. इस लिहाज से यह देश की सबसे किफायती एमपीवी भी बनती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)