नई दिल्ली: इन दिनों कार निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के किये डिस्काउंट और ऑफर्स का सहारा तो ले ही रही हैं साथ ही नए-नए और अपग्रेडेड मॉडल्स भी लॉन्च करने में लगी हुई हैं. खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं. मारुति सुजुकी जहां S-Cross Petrol को लेकर आ रही है तो वहीं हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई आई 20 को लॉन्च करेगी. तो चलिए जानते हैं इन दोनों नई गाड़ियों से जुड़ी कुछ खास जानकारियों के बारे में.
Maruti Suzuki S-Cross Petrol
मारुति सुजुकी की S-Cross एक प्रीमियम गाड़ी है. कंपनी जल्द ही S-Cross पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है. S-Cross के नए वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. विटारा ब्रेजा की तरह 4-स्पीड ऑटोमैटिक वैरिएंट दिया गया है. नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105PS की पावर और 138Nm torque जनरेट कर सकता है. एस-क्रॉस को हल्के-हाइब्रिड वर्जन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
Hyundai New Elite i20
हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी प्रीमियम हैचबैक कार नई Elite i20 को लेकर काफी चर्चा में है. कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस नई कार को तीन इंजन ऑप्शन में लेकर आएगी. हुंडई अपनी नई Elite i20 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. नई i20 का इंटीरियर इस बार पहले से काफी अलग होगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस जैसा भी हो सकता है. इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
BS6 Honda Civic डीजल भारत में हुई लॉन्च, Hyundai Elantra से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI