Maruti Suzuki की S-Cross petrol SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें डिजल वैरिएंट से कैसे है अलग
Maruti Suzuki S Cross डीजल वैरिएंट के बाद कंपनी इसका पेट्रोल वैरिेएंट लेकर आ रही है. कंपनी इसमें कुछ बदलाव करके मार्केट में लॉन्च करेगी.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही S-Cross पेट्रोल वैरिएंट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट के जरिए दी. कंपनी ने कार की तस्वीर के साथ लिखा, 'Coming Soon.'
इस पांच सीटर एसयूवी में K series का 1.5 लीटर BS 6 इंजन दिया गया है. जो इससे पहले वाली मारुति सुजुकी की कारों जैसे विटारा ब्रैजा, सीयाज और अरटिगा में दिया गया था. नई एस क्रॉस से पहले कंपनी ने इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया था. बाद में इसका उत्पादन बंद कर दिया क्योंकि मारुति ने डीजल वाली गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया था.
2017 में इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया गया था. जिसका मुकाबला फोर्ड ईको स्पोर्ट्स, ह्यूंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से था. इसलिए ये कार बिक्री के मामले में मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. यहां तक इस साल फरवरी में एसयूवी की सिंगल यूनिट भी नहीं बेच पाई.
S Cross के नए वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. विटारा ब्रेजा की तरह 4-स्पीड ऑटोमैटिक वैरिएंट दिया गया है. नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105PS की पावर और 138Nm torque जनरेट कर सकता है. एस-क्रॉस को हल्के-हाइब्रिड वर्जन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
अगर लुक्स की बात करें तो पावरट्रेन में बदलाव के अलावा मारुति ने एस-क्रॉस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. ये दिखने में पुराने डीजल वैरिएंट के जैसी ही है. हालांकि इसमें कुछ छोटे बदलाव जरूर किए गए हैं. जैसे ORVM को टर्न सिग्नल के साथ रीडिजाइन किया गया है. साथ में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं अंदर सिर्फ एक चेंज करते हुए नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
Lockdown: ऑटो इंडस्ट्री का बुरा हाल, इन बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में आई भारी गिरावट सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री में 5.7 फीसदी की बढ़त, कंपनी ने बेचे इतने वाहन