नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी S-Cross पेट्रोल वर्जन को 5 अगस्त के दिन लॉन्च करने जा रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बारे में इसी तारीख का जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि S-Cross में लगा नया पट्रोल इंजन BS6 से लैस होगा.


ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने नई S-Cross से पर्दा उठाया था, तभी से इसके लॉन्च होने की ख़बरें लगातार तेज होती गईं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई. आपको बता दें कि पहले S-Cross  सिर्फ डीजल इंजन में ही आती थी, लेकिन फिर कंपनी ने भारत में डीजल गाड़ियां ही बेचना बंद कर दिया.


 S-Cross में मिलेगा नया इंजन


कंपनी नई फेसलिफ्ट S-Cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.


S-Cross फेसलिफ्ट को तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में उतारा जाएगा.  यानी कि कंपनी इसके बेस वेरियंट Sigma को बंद कर देगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 9.90 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.


नई Honda WR-V से होगा मुकाबला


नई फेसलिफ्ट S-Cross में BS6 का मुकाबला honda की नई WR-V से होगा.नई होंडा WR-V पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डीजल मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है.


नई WR-V के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. यहां पर विंग क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLऔर पॉजिशन लैम्प्स के साथ नए एडवांस्‍ड LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नए एडवांस्ड LED फॉग लैम्प्स और नए एडएडवांस्ड LED रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं नई WR-V केकैबिन को भी पहले से बेहतर करने की कोशिश की है, साथ इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया है.नई होंडा WR-V पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी ऑफर कर रही है.


नई WR-V में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, विस्तार से बात करें तो इसमें 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 90PS पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 16.5 किलोमीटर की माइलेज देता है.


इसके अलावा इसमें लगा 1.5L i-DTEC डीजल इंजन लगा है जो 100PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 23.7 किलोमीटर की माइलेज देता है.


यह भी पढ़ें


टूरिंग और एडवेंचर करने वालों के लिए Hero XPulse 200T BS6 बाइक अगले महीने होगी लॉन्च! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI