Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल वर्जन भारत में कल होगी लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से लैस है कार
Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वर्जन कल भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी. इसे आप 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी S-Cross पेट्रोल वर्जन को कल लॉन्च करने जा रही है. S-Cross में लगा नया पट्रोल इंजन BS6 से लैस होगा. ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने नई S-Cross से पर्दा उठाया था.
S-Cross में मिलेगा नया इंजन कंपनी नई फेसलिफ्ट S-Cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. इससे पहले S-Cross सिर्फ डीजल इंजन में ही आती थी, लेकिन फिर कंपनी ने भारत में डीजल गाड़ियां ही बेचना बंद कर दिया.
डिजाइन में नहीं किया गया बदलाव S-Cross में नए इंजन के अलावा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले मॉडल की तरह एसक्रॉस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 16-इंच अलॉय वील्ज और क्रूज कंट्रोल के साथ लॉन्च की जाएगी. पेट्रोल मॉडल में सिर्फ ऑटोमैटिक वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा. S-Cross फेसलिफ्ट को तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में उतारा जाएगा. अपडेटेड एस-क्रॉस की कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
नई कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? SBI के इस ऑफर पर डालें एक नजर कमाई के मामले में इस कार ने सबको पछाड़ा, जानें कौनसी हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें