Maruti Suzuki S-Presso: मारुति सुजुकी इंडिया देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. मारुति सुजुकी की गाड़ियों को देश में बेहतरीन माइलेज और कम कीमत के चलते खूब पसंद किया जाता है. वहीं मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो कंपनी की बेहतरीन माइलेज कारों में एक मानी जाती है. इस कार में ग्राहकों को जोरदार माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा इस कार की कीमत भी 5 लाख रुपये से कम है.


Maruti Suzuki S-Presso: डिजाइन


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो ऑल्टो का क्रॉसओवर मॉडल है जिसे कंपनी ने 2019 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ब्लैक क्लैडिंग मिल जाता है. साथ ही इसमें एक बड़ा ग्रिल भी मौजूद है. एस-प्रेसो में हैलोजन हेडलैंप, LED टेललैंप भी दिए गए हैं.


Maruti Suzuki S-Presso: फीचर्स


अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मैनुअल एसी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक म्यूजिक सिस्टम, ज्यादा स्पेस के साथ डुअल एयरबैग मौजूद है. सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है जो कार में बैठे लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है.


Maruti Suzuki S-Presso: पावरट्रेन


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में कंपनी ने एक 1.0 लीटर का K10F पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.2 लीटर K12M पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. 1.0 लीटर का इंजन 67 बीएचपी की मैक्स पावर और 91 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं 1.2 लीटर का इंजन 82 बीएचपी की पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्च प्रड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही दोनों ही इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.


कंपनी के अनुसार इस कार का 1.0 लीटर इंजन 24.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं इस कार का 1.2 लीटर इंजन वाला मॉडल ग्राहकों को 25.16 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.


Maruti Suzuki S-Presso: प्राइस


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुसी एस-प्रेसो की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये तक जाती है. इसके साथ ही ये बाजार में हुंडई आई10 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: Aprilia RS 457: TVS Apache नहीं बल्कि इस स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं युवा, गजब का है लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI