Maruti Suzuki S-PRESSO Car:  मारुति सुजुकी की S-प्रेसो हैचबैक पर ग्राहकों को टैक्स पर काफी छूट दी जा रही है, जोकि देश के जवानों के लिए सीएसडी के माध्यम से भी उपलब्ध हो चुकी है. कैंटीन से कार खरीदने वाले ग्राहकों को टैक्स में काफी छूट मिलती है. यही वजह है कि ग्राहकों को ये कार सीएसडी के जरिए काफी सस्ती मिल जाती है.


यहां हम मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कैंटीन की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करने जा रहे हैं, जिससे इस बात का पता लगाया जा  सकेगा कि देश के जवान सीएसडी चैनल से इस कार को खरीदने में कितनी छूट हासिल कर सकते हैं. 


मारुति S-प्रेसो की सीएसडी और एक्स शोरूम प्राइस की तुलना 


मारुति S-प्रेसो के पेट्रोल मैनुअल के STD वैरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 4 लाख 26 हजार 500 रुपये है. यही वैरिएंट अगर हम सीएसडी में खरीदते हैं तो यह कार 3 लाख 44 हजार 331 रुपये की होगी. इसके अलावा LXI वैरिएंट की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 1 हजार 500 रुपये है और CSD प्राइस में यह 4 लाख 10 हजार 114 रुपये की कार है. इसके अलावा कार के VXI वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 21 हजार 500 रुपये है और सीएसडी कीमत 4 लाख 27 हजार 960 रुपये है. 


किस वैरिएंट पर मिल रही कितनी छूट?


VXI Plus वैरिएंट की बात की जाए तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख 50 हजार 500 रुपये तो वहीं CSD प्राइस 4 लाख 52 हजार 772 रुपये है. 1.0L पेट्रोल ऑटोमेटिक में VXI(O) वैरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख 66 हजार 500 रुपये है तो वहीं सीएसडी प्राइस 4 लाख 63 हजार 858 रुपये होगा.


इसके VXI Plus(O) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 95 हजार 500 है तो वहीं सीएसडी कीमत 4 लाख 88 हजार 811 रुपये है. 1.0L सीएनजी मैनुअल में कार के VXI वैरिएंट की कीमत 6 लाख 11 हजार 500 रुपये है तो वहीं सीएसडी कीमत 5 लाख 3 हजार 953 रुपये है इस तरह कार की कीमतों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर है.  


Maruti S-Presso के मैनुअल वेरिएंट्स से 24.76kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.30 kmpl तक का माइलेज मिलता है. यह ARAI सर्टिफाइड माइलेज है, जिसका मतलब कि माइलेज के लिहाज से यह एक बेहतरीन कार है. एस-प्रेसो की लंबाई 3,565mm, ऊंचाई 1,567mm और चौड़ाई 1520mm है.


यह भी पढ़ें:-


Ducati Multistrada V4 RS: भौकाल मचाने आ रही Ducati की नई बाइक, एडेवेंचर ट्रिप के लिए परफेक्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI