देश में मारुति की इस माइक्रो SUV की तेजी से बढ़ी मांग, जानिए क्या है इसकी वजह
Maruti S-Presso की कीमत 3.78 लाख रुपये से शुरू होती है. इस माइक्रो एसयूवी में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क देता है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी कुछ अच्छे ऑफर्स भी ग्राहकों को दे रही है. बिक्री की बात करें तो इस साल अगस्त महीने कंपनी ने अपनी माइक्रो SUV, S-Presso की कुल 7,225 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि बीते साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा 5,312 यूनिट्स का था 36 फीसदी ज्यादा है. भारत में लगातार इस कार को पसंद किया जा रहा है.
ऐसा है डिजाइन
Maruti की S-Presso का डिजाइन इसे दूसरी कारों की तुलना में अलग बनाता है. सामने से यह बेहद बोल्ड नजर आती है, इसकी फ्रंट क्रोम ग्रिल इसे हटकर बनाती है. पीछे से नई S-Presso अच्छी लगती है.मजबूती के लिए इसमें 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है. यह मारुति के HEARTECT प्लेट फॉर्म पर बनी है. बाहर से कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन भीतर से इसमें अच्छा है, इसका इंजन सिटी और हाइवे के लिहाज से अच्छा है. हाई ग्राउंडक्लेरेंस और बढ़िया सस्पेंशन की मदद से यह कार आसानी से खराब रास्तों को पार कर जाती है. यह एक अच्छी कार है जोकि आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है.
कीमत और इंजन
कीमत की बात करें तो Maruti S-Presso की कीमत 3.78 लाख रुपये से शुरू होती है. इस माइक्रो एसयूवी में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं. कंपनी का दावा है एक लीटर पेट्रोल में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है.
इनसे है मुकाबला
हांलाकि S-Presso का मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो और डैटसन रेडी-गो से है. ये सभी कारें अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं लेकिन S-Presso अपने डिजाइन की वजह से एक कदम आगे भी है.
ये भी पढ़ें
Mahindra ने अपनी धांसू कार XUV700 की कीमत का किया खुलासा, चेक करें पूरी प्राइस लिस्ट
Tata Punch की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें कब दे रही भारत में दस्तक