मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कार S-Presso को भारत में लॉन्च किया था. इस कार को ग्राहकों का लगातार प्यार मिल रहा है. बिक्री में के मामले में भी यह काफी अच्छे नंबर दे रही है. फिलहाल यह कार पेट्रोल इंजन में मौजूद है. लेकिन अब कंपनी S-Presso को इको फ्रेंडली फ्यूल ऑप्शन के साथ लाने की तैयारी कर रही है. यानी की यह कार जल्द ही CNG वर्जन में भी नजर आ सकती है.


S-Presso की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी डिजाइन, कीमत और BS6 इंजन को माना जा रहा है. बीते फेस्टिव सीजन में भी इस कार की काफी अच्छी बिक्री हुई थी. लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार का CNG वेरियंट लाने की तैयारी कर ही है और इसकी टेस्टिंग भी चल रही है.


मारुति डिजायर और होंडा अमेज को चुनौती देने आ रही है हुंडई की नई कार Aura


टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी के बूट में सिलेंडर रखा देखा गया था. जिससे यह बात साफ़ हो जाती है कि जल्द ही S-Presso का आने वाला मॉडल CNG में होगा.


S-Presso के मौजूदा पेट्रोल मॉडल की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है. माना जा रहा है कि कंपनी S-Presso के सीएनजी वेरियंट को अगले साल तक लॉन्च करेगी. लेकिन पेट्रोल मॉडल की तुलना में CNG वेरियंट में काम पावर देखने को मिलेगी. प्रदूषण से निपटने के लिए कई देश में सरकार ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा दे रही है. इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है.


BS6 इंजन के साथ Honda ने लांच की नई City, जानें नई कीमत


रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 10 हजार सीएनजी पंप खोले जाने की उम्मीद है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर ही ज्यादा फोकस रहेगा. अगले साल एक अप्रैल से देश में सिर्फ BS6 गाड़ियों की ही बिक्री होगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI