नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 यूनिट्स बेची थीं.


53.7 प्रतिशत रही बिक्री


कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 यूनिट रही. जून 2019 में कंपनी ने 1,14,861 यूनिट बेची थीं. एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 यूनिट्स का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 प्रतिशत कम है.


छोटी कारों की भी कम हुई बिक्री


इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाता है. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल्स वाले कॉम्पैक्ट सेक्शन में बिक्री 57.6 प्रतिशत घटकर 26,696 यूनिट रही.


'लॉकडाउन की वजह से पड़ा बिक्री पर असर'


मीडियम साइज की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 यूनिट रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 यूनिट थी. मारुति सुजुकी ने कहा कि जून 2020 के दौरान उसकी बिक्री के आंकड़ों को कोरोना वायरस महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


पेट्रोल-डीजल के प्राइस से हैं परेशान? ये सस्ती CNG कारें हैं बेस्ट ऑप्शन

Bajaj Pulsar 125 और Honda Livo BS6 में कौनसी बाइक है बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI